सटोरिया पुलिस गिरफ्त में, सट्टा पट्टी एवं 8 हजार 520 रूपये जप्त
जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.), द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना बरेला पुलिस की टीम को 1 सटोरिये को गिरफ्तार कर 8 हजार 520 रूपये जप्त करने में सफलता हासिल हुई है।
थाना बरेला अंतर्गत आज दिनाॅक 24-12-2020 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से थाना बरेला अंतर्गत कन्या शाला स्कूल के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से लाभ अर्जित करने के लिये सट्टा पट्टी लिख रहा है, सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना बरेला की संयुक्त टीम द्वारा घर पर दबिश देते हुये मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्ति को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथा पकडा गया, नाम पता पूछा जिसने अपना नाम सुभाष सोनी उम्र 64 वर्ष निवासी वार्ड न. 12 बरेला बताया कब्जहे से सट्टा पट्टी एवं नगद 8 हजार 520 रूपये जप्त करते हुये सुभाष सोनी के विरूद्ध 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
*उल्लेखनीय भूमिका-* 1 सटोरिये को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकड़ने में सउनि संतोष सिंह, हरीशचंद्र क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक प्रमोद पाण्डे, अजय पाण्डे, आरक्षक ब्रम्हप्रकाश , रामगोपाल, खुमान सिंह, राममिलन, की सराहनीय भूमिका रही।