स्वास्थ विभाग परिसर में निः शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन | Swasthya vibhag parisar main nihshulk netr shivir ka ayojan

स्वास्थ विभाग परिसर में निः शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन

45 लोगों का मोतियाबिंद में चयन किया गया 

स्वास्थ विभाग परिसर में निः शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन

बिछुआ (हेमराज मांडेकर) - बिछुआ नगर में राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर के लायन्स विजन सेंटर द्वारा शासकीय चिकित्सालय बिछूआ परिसर में निः शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमे उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में तहसीलदार दिनेश उईके  नायब तहसीलदार पूर्णिमा भगत  जनपद सी ई ओ ममता कुलस्ते एस आई गंगाराम चंन्दृवंशी जगदीश पराड़कर किसान मोर्चा के अध्यक्ष   नेहरू नागरे व वरिष्ठ नागरिकगण मध्य प्रदेश संघ के ब्लाक अध्यक्ष हेमराज माडेकर ब्लाक सचिव श्रावण अर्जून कामडे  विशेष सहयोगी के रूप में स्वास्थ विभाग जनपद पंचायत नगरपरिषद एवं पत्रकार संघ उपसथिति  कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया मुख्य अतिथि तहसीलदार दिनेश के द्वारा मा सरस्वती की पूजा अर्चना की गई   जिसमें आंखो की जॉच एवम् मोतियाबिंद के निः शुल्क आपरेशन लेंस प्रत्यारोपण पद्धति द्वारा किया गया डॉ डी एस उमरेठे के द्वारा बताया गया कि शिविर में 315लोगो का पंजीकरण किया जांच कर एवं चयनित 45 वद्धजन को  मोतियाबिंद के रोगियों को आपरेशन के लिए लायन्स क्लब हस्पिटल परासिया एम्बुलेंस की सहिता से छिंदवाड़ा  के लिए रवांगी की गई।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News