कोविड-19 टीकाकरण और पल्स पोलियो अभियान को लेकर बैठक
जुन्नारदेव (मनेश साहू) - स्थानी जनपद पंचायत सभागार में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मधुमंथरा ओ धुर्वे एवं तहसीलदार कमलेश राम नीरज की उपस्थिति में कोविड-19 टीकाकरण एवं पल्स पोलियो अभियान को लेकर बैठक का आयोजन किया गया बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ आर सिंह द्वारा कोविड-19 टीकाकरण एवं आगामी दिनों में होने वाले पल्स पोलियो अभियान के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने की बात कही इस दौरान समस्त विभागों के अधिकारियों को जागरूकता अभियान चलाकर कोविद टीकाकरण और पल्स पोलियो अभियान के तहत लोगों में जागरूकता लाने की बात कही इस दौरान महिला बाल विकास परियोजना एक अधिकारी प्रेरणा मर्सकोले परियोजना दो अधिकारी प्रिंस साहू शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव से प्रोफेसर मोहम्मद आबिद नंदलाल शोध उत्कृष्ट विद्यालय से मनोज शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।