सीएमओ सुशील ठाकुर का मुहूर्त खराब ड्यूटी ज्वाइन करने के पहले दिन ही तीन पार्षदों ने जड़ा नगर परिषद में ताला | CMO shushil thakur ka muhurat kharab duty join krne ke pehle din

सीएमओ सुशील ठाकुर का मुहूर्त खराब ड्यूटी ज्वाइन करने के पहले दिन ही तीन पार्षदों ने जड़ा नगर परिषद में ताला

मौके पर पहुंचे अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने तत्काल पार्षदों की मांग पर की पहल

सीएमओ सुशील ठाकुर का मुहूर्त खराब ड्यूटी ज्वाइन करने के पहले दिन ही तीन पार्षदों ने जड़ा नगर परिषद में ताला

धामनोद (मुकेश सोडानी) - नगर परिषद में पूर्व सीएमओ बलराम भूरे के जाने के बाद प्रभार  नायब तहसीलदार विजय तलवारे के पास था ऐसे में करीब तीन माह पद खाली रहा अब नवागत सीएमओ सुशील ठाकुर ने गुरुवार के दिन जैसे ही पदभार ग्रहण किया लेकिन उसके  पहले ही उनका मुहूर्त ही खराब हो गया नगर के तीन नाराज पार्षदों ने अपने वार्ड में सफाई और अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था नहीं होने पर नगर परिषद में ताला जड़ दिया ऐसे में सीएमओ  ठाकुर नगर परिषद में प्रवेश ही नहीं कर पाए नगर के दो पार्षद और एक पार्षद प्रतिनिधि जिनमें दो भारतीय जनता पार्टी के पार्षद और एक कांग्रेसी पार्षद प्रतिनिधि है उन्होंने जमकर नगर परिषद पर अपना आक्रोश जाहिर किया प्राप्त जानकारी के अनुसार  वार्ड क्रमांक 13 की पार्षद ममता वर्मा वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद महेश पटेल वह वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद प्रतिनिधि जमील खान विगत कई दिवस से अपनी  वार्ड में कार्य की मांगों को लेकर परेशान थे नवागत सीएमओ सुशील ठाकुर के पदभार ग्रहण करने के पहले ही उन्होंने परिषद पर ताला लगा दिया और जमकर परिषद पर अपनी भड़ास निकाली आरोप लगाते हुए ममता वर्मा ने बताया कि उनका वार्ड सदैव उपेक्षा का शिकार रहा है कभी बिजली की समस्या तो कभी नालियों की समस्या अन्य मूलभूत समस्याओं में वार्ड की हमेशा उपेक्षा की जाती है कोई सुनवाई नहीं होती गुहार लगाकर  हम थक गए  है इसीलिए यह कदम उठाया इधर वार्ड  वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद महेश पटेल ने भी अपने वार्ड क्षेत्र में अव्यवस्थाओं का आरोप मढ़ दिया  जमील खान वार्ड  6 के पार्षद प्रतिनिधि है आंदोलन की राह पर चले गए थे अध्यक्ष दिनेश शर्मा के आश्वासन पर उन्होंने धरना तो समाप्त कर दिया लेकिन मांगे पूरी नही होने पर उन्होंने दोनों भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों का  सहारा लेकर नगर परिषद में ताला लगा दिया

सीएमओ की समझाइस के बाद परिषद में प्रवेश विभिन्न मांगों पर हुई चर्चा अध्यक्ष शर्मा भी मौके पर पहुचे।

जब परिषद में ताला लगा दिया था तो मौके पर सीएमओ  ठाकुर बाहरी ही  कुर्सी लगाकर बैठ गए बाद  नगर अध्यक्ष दिनेश शर्मा भी पहुंचे और उन्होंने अव्यवस्थाओं को लेकर व्यवस्था कर्मियों को जमकर फटकार लगाई तत्काल उन्होंने  वार्डो में बिजली की अव्यवस्था देख बिजली विभाग का कार्य देख रहे हैं महादेव खराड़े को  तत्काल हटाने की बात भी कही नगर परिषद में जवाबदारी के पद पर कार्यरत नरेंद्र गंगराडेकर कर को भी  समझाई देकर बताया गया कि सभी जिस वार्ड में भी कार्य हो वहां पर वार्ड के पार्षद को बुलाया जाए उनके सामने ही वार्ड में विकास कार्यों को गति दी जाए इसके बाद  नगर अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि  पूरे नगर में विकास कार्य को गति देना है यहां जिम्मेदारी से कार्य करना हम सब की जवाबदारी है  किसी की उपेक्षा नहीं की जाएगी  समझाइस  के बाद अंततः मामला शांत हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News