स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा ग्राम पंचायत तेवरी मे आयोजित किया गया यातायात जागरूकता अभियान कार्यक्रम
जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक कटनी श्री ललित शाक्यवार , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी श्री संदीप मिश्रा एवं एसडीओपी स्लीमनाबाद श्री श्री प्रमोद कुमार सारस्वत जी के मार्गदर्शन में निरीक्षक अजय बहादुर सिंह ने ग्राम तेवरी के ग्राम सरपंच, सचिव एवं आगवनाड़ी कार्यकर्ता एवं वरिष्ट नागरिक व ग्राम वासियो के साथ मिलकर यातायात जागरूकता अभियान अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया ।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को सड़क यातायात के नियमो के सबंध मे जानकारी दी गई तथा सड़क मे बाये तरफ से चलने यातायात के नियमो का पालन करने तथा आवश्यक दस्तावेज अपने पास रखने तथा हेलमेट , सीटबेलट का उपयोग के सबंध मे जानकारी दी गई एवं नाबालको द्वारा वाहन न चलाने के सबंध मे समझाइस दी गई वाहन चलाते समय आगे चलने वाले वाहनो से उचित दूरी बनाये रखने एवं वाहन चलाते समय नशा ना करने मोबाईल पर बात ना करने के सबंध मे समझाइस दी गई । थाना स्टाफ थाना स्टाफ प्र.आर. 699 अंजनी मिश्रा स प्र.आर. 40 विजय शंकर गिरी , प्र.आर. 296 दिनेश गौतम आर. 213 विजय सिंह ,138 सोने सिंह ,706 राजीव ,01राजा साहू ने उपस्थित जनसमुदाय को धन्यवाद ज्ञापित किया ।