2 सटोरियें पुलिस गिरफ्त में, 11 हजार 705 रूपये जप्त | 2 satoriye police giraft main 11 hazar 705 rupye japt

2 सटोरियें पुलिस गिरफ्त में, 11 हजार 705 रूपये जप्त

2 सटोरियें पुलिस गिरफ्त में, 11 हजार 705 रूपये जप्त

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा  (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

                अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल  एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना सिहोरा पुलिस की टीम को 2 सटोरियों को गिरफ्तार कर 11 हजार 705 रूपये जप्त करने में सफलता हासिल हुई है।

 

               आज दिनाॅक 18-12-2020 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से  थाना गोसलपुर अंतर्गत गोसलपुर बस स्टैण्ड मे चाय नाश्ते की दुकान चलाने वाले नरेन्द्र दुबे के द्वारा एवं सिहोरा बस स्टैण्ड के पास पठानी मोहल्ला निवासी असलम खान के द्वारा सट्टा खिलाये जाने की सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से क्राईम ब्रांच एवं गोसलपुर पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से गोसलपुर बस स्टैण्ड के पास चाय नाश्ते की दुकान चलाने वाले नरेन्द्र दुबे उम्र 45 वर्ष निवासी गोसलपुर सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया, कब्जे से सट्टा पट्टी एवं 1 मोबाईल तथा नगद 7 हजार 695 रूपये जप्त करते हुये सिहोरा बस स्टैण्ड के पास क्राईम ब्रांच एवं सिहोरा पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से दबिश देते हुये असलम खान उम्र 52 वर्ष निवासी पठानी मोहल्ला को भी रंगे हाथ सट्टा लिखते हुये पकड़ा गया, कब्जे से सट्टा, पट्टी एक मोबाईल तथा नगद 4 हजार 10 रूपये जप्त करते हुये थाना गोसलपुर एवं सिहोरा में दोनों सटोरियों के विरूद्ध 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

 

 *उल्लेखनीय भूमिका-* 2 सटोरियों को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकड़ने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक आर.पी. बर्मन, राधेश्याम दुबे, आरक्षक अमीरचंद दुबे, ओम नारायण सिंह, आनंद तिवारी, महेन्द्र पटेल, रोहित द्विवेदी, मुकुल गौतम की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post