श्री राम मंदिर निर्माण हेतु वाहन रैली निकाली
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - 25 दिसम्बर गीता जयंती पर भव्य वाहन रैली स्वामी विवेकानंद वस्ती में 10 बजे निकाली गई। जिसमें काफी तादाद में दो पहिया वाहन पर श्रीराम ध्वज लेकर चल रहे थे। वाहन रैली नूतन नगर से निकल कर इण्डस टाउन फेस 2इण्डस टाउन 1 डाक्टर कालोनी छत्रछाया डी सेक्टर श्री राम मंदिर मार्ग से होते हुए स्वामी विवेकानंद वस्ती के सभी गलियों से होते हुए स्वामी स्मर्थ मंदिर परिसर में महा रैली का समापन आरती के साथ हुआ ।
Tags
dhar-nimad