भारी विरोध के बाद मटन मछली की दुकान हटाई
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर मुख्य नगरपालिका अधिकारी डॉ मधु सक्सेना एवं स्वास्थ्य अधिकारी मेहता जी के निर्देशानुसार सागौर में मटन मछली एवं चिकन की दुकान संचालित करने वाले दुकानदारों की दुकानें बंद करवाई गई ।दुकान बंद करवाने का विरोध व्यापारियों द्वारा किया गया। जिससे नगरपालिका के दल को कार्रवाई में काफी मशक्कत करना पड़ी। सागोर के समस्त वार्ड में की गई इस कार्रवाई में नगर पालिका स्वच्छता निरीक्षक प्रेम कुमार चौहान स्वच्छता पर्यवेक्षक संतोष खत्री सफाई मेट रियाज खान एवं टीम के द्वारा प्रभावी कार्रवाई की गई । सागौर क्षेत्र के बाजार मैं जहां पर भी अवैध दुकानें संचालित की जा रही है उनको भी नगर पालिका द्वारा हटाया जाएगा ।
उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।अचानक की गई कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। नगर पालिका के द्वारा की गई कार्रवाई से क्षेत्र के सभी व्यापारी इकट्ठे होकर कार्रवाई का विरोध करने लगे ।नगरपालिका द्वारा विरोध का सामना करते हुए अपनी कार्रवाई जारी रख दुकान बंद करवा दी । नगर पालिका श्री प्रेम चौहान कार्रवाई सतत जारी रहेगी। व्यापारी द्वारा मांग की गई हमें स्थाई मार्केट बना कर दिया जाए ।उसके बाद ही कार्रवाई की जाए ।