गरीब बस्ती में मास्क वितरित कर महिला मोर्चा ने मनाया अटलजी का जन्मदिन | Garib basti main mask vitrit kr mahila morcha ne manaya atal ji ka janmdin

गरीब बस्ती में मास्क वितरित कर महिला मोर्चा ने मनाया अटलजी का जन्मदिन

गरीब बस्ती में मास्क वितरित कर महिला मोर्चा ने मनाया अटलजी का जन्मदिन

जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जावरा के पदाधिकारियों ने जबरन कॉलोनी स्थित बाबा रामदेव मंदिर पर पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारीजी वाजपेई का जन्मदिन सुशासन दिवस के रुप में मनाया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार जगदीश राठौर थे । कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती निर्मला हाड़ा ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेई जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कर शुभारंभ किया।  

मुख्य अतिथि श्रीमती हाड़ा ने उपस्थित महिलाओं के समक्ष पूर्व प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा पूर्व प्रधानमंत्री के सिद्धांतों एवं आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का सामूहिक संकल्प लिया । मुख्य अतिथि पत्रकार श्री राठौर कोविड-19 का पालन करते हुए मास्क पहनने की अनिवार्यता के बारे में महिलाओं को प्रेरित किया । इस अवसर पर महिला मोर्चा जावरा की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सेठिया, महामंत्री श्रीमती किरण सोनी, उपाध्यक्ष श्रीमती मधुबाला राठौर ,कार्यालय मंत्री श्रीमती ममता गोसर, मीडिया प्रभारी बबीता सांखला एवं कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती रंजना सेठिया के अलावा महिलाएं एवं कॉलोनी के नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई  । कार्यक्रम के अंत में महामंत्री श्रीमती किरण सोनी ने आभार माना ।

Post a Comment

Previous Post Next Post