श्री राम मंदिर निर्माण हेतु केशव बस्ती में शोभा यात्रा पैदल मार्च कल
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर कल 25 दिसंबर शुक्रवार को सुबह 10 बजे कम्युनिटी हॉल छत्रछाया से श्री राम मंदिर निर्माण हेतु पैदल मार्च प्रारंभ होकर संजय जलाशय मार्ग होते हुए मेन रोड मनमानी कॉलोनी मैकेनिक नगर होते हुए कम्युनिटी हॉल में पैदल मार्च का समापन होगा ।पैदल मार्च में समस्त हिंदू समाज के सभी संगठन माताएं बहने भाई एवं नगर के सभी अधिकारी अपेक्षित है । समाज बंधुओं से अनुरोध है कि वे 10 मिनट पहले कम्युनिटी हॉल में पहुंच कर पैदल मार्ग शोभा यात्रा को सफल बनाएं।
Tags
dhar-nimad