रक्तदान महादान में मातृशक्ति का भी अमूल्य योगदान : डॉ शुभम कुशवाह | Raktdan mahadan main matrshakti ka bhi amuly yogdan

रक्तदान महादान में मातृशक्ति का भी अमूल्य योगदान : डॉ शुभम कुशवाह

रक्तदान महादान में मातृशक्ति का भी अमूल्य योगदान : डॉ शुभम कुशवाह

मनावर (पवन प्रजापत) - रक्तदान महादान के श्लोगन को चरितार्थ करने में मातृशक्ति भी पुरूष समाज से कम नहीं है, अभी तक इंदौर एवं आसपास के क्षेत्रों में लगने वाले रक्तदान शिविरों में पुरूषों की भांति मातृशक्ति ने भी अपनी सक्रिय सहभागिता का निर्वहन करते हुए रक्तदान किया है। इसके अलावा जरूरत मंद मरीज व गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को रक्तदान करने में कई महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। गौरतलब है कि भारतीय समाज में अक्सर महिलाओं को रक्तदान शिविरों में रक्तदान करते हुए बहुत कम देखा गया है, लेकिन वर्तमान में इंदौर एवं आसपास के क्षेत्र में विगत कई दिनों से लग रहे रक्त शिविरो में महिला रक्तदाताओं ने आगे बढकर नि:शुल्क रक्तदान किया और अपने मानव धर्म का बखूबी निर्वहन करते हुए रक्तदान की महत्ता को और बढ़ा दिया है। वर्तमान समय एमवाय हॉस्पिटल इंदौर में रक्त की कमी से जूझ रहा है और मरीजों को रक्त के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। इस समस्याओं को देखते हुए 'जीवनधारा रक्तदान समूह मनावर' व 'एचएसएफ ऑल इंडिया ब्लड हेल्पलाइन' द्वारा  रक्तदान शिविर का आयोजन भवरकुआ गुर्जर हॉस्पिटल के सामने आई बस के पास इंदौर में रखा गया था। शिविर का संचालन डॉ शुभम कुशवाह ने किया। इस शिविर में कुल 73 युनिट रक्त एकत्रित हुआ। सभी कार्यकर्ता एवं रक्तदाता मास्क लगाकर आए सभी ने प्रवेश द्वार पर हाथ धोकर सेनिटाइज किया गया। शिविर के प्रारम्भ से पहले एवं दो-तीन बार पूरी तरह सेनिटाइज़ किया गया। डॉ शुभम कुशवाह ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान वक्त की जरूरत है, हम सभी को रक्तदान जरुर करना चाहिए। एक यूनिट रक्त से 3  लोगों की जिंदगी को बचाया जा सकता है। मानव सेवा व समाज कल्याण के क्षेत्र में सदैव आगे आना चाहिए। रक्तदान वास्तव में ही महादान है। क्योंकि कमाए हुए धन को दान करने में तो एक बार इंसान संकोच कर सकता है, लेकिन रक्तदान, नेत्रदान, अंगदान करने के लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आना चाहिए। शिविर में 17 महिलाओ सहित लगभग 56 लोगों ने रक्तदान किया। 'माँ नर्मदा रक्तदान परिवार खलघाट' कि ओर से रक्तसाथी राहुल राहुल राठौड़ द्वारा, डॉ शुभम कुशवाह व पूरी टीम को शिविर के सफल आयोजन के अवसर पर पुष्पमाला व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस शिविर को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से मातृशक्ति को-ऑर्डिनेटर शिवानी शर्मा, माधुरी नेरपगार, हनी परदेशी, पल्लवी पाटीदार, प्रिया माली, साक्षी, पलक योगेश, अमिशा, मिताली पाटीदार, पायल तोमर, माधवी चौधरी, शालू पाटीदार व रक्तमित्र अंश विजयवर्गीय, गौरव मंडलोई, नितिन गोयल, शुभम चौहान, जयश्री शर्मा, हेमशैली, पलाश जोशी, राहुल राठौड़, रविन्द्र कुशवाह, गणेश राठौड़ व एमवाय ब्लड बैंक इंदौर का पूर्णरूपेण सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments