प्रशासन की कार्रवाई से दहशत फैलाने वाले खुद दहशत में | Prashasan ki karyvahi se dahshat failane wale khud dehshat main

प्रशासन की कार्रवाई से दहशत फैलाने वाले खुद दहशत में

प्रशासन की कार्रवाई से दहशत फैलाने वाले खुद दहशत में

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वसूत्रों से ज्ञात हुआ है कि औद्योगिक क्षेत्र में गुंडा लिस्ट तैयार  की जा रही है। प्रदेश सरकार की गुंडा अभियान मुहिम के तहत औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में गुंडो के मकान तोड़ना प्रशासन ने शुरू कर दिया है ।इसी अभियान के तहत इंडोरामा बगदून में दो मकान तोड़े  जा चुके हैं। अब इसी के साथ दो नंबरी कारोबारियों के मकान तोड़ने की  जिला प्रशासन  कार्रवाई अति शीघ्र करने वाला है। इससे नगर पालिका क्षेत्र के असामाजिक तत्व एवं गुंडों में हड़कंप मचा हुआ है। कई गुंडे अपने बचाव में इधर उधर दौड़ भाग कर कार्रवाई रुकवाने का प्रयास कर रहे हैं।   पहले गुंडों की दहशत थी लेकिन अब प्रशासन की कार्रवाई से खुद ही दहशत में इधर उधर भाग रहे हैं। अभी क्षेत्र के गुंडे  अवैध कारोबारी शरणम गच्छामि की स्थिति में आ गए हैं।

प्रशासन की कार्रवाई से दहशत फैलाने वाले खुद दहशत में


Post a Comment

Previous Post Next Post