श्री राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह हेतु विशाल वाहन रैली
टांडा/धार (यश राठौड़) - श्री राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह हेतु देशभर में व्यापक जन जागरण का कार्य चल रहा है। विभिन्न स्तरों के आयोजन किए जा रहे हैं इसी कड़ी जनजागरण हेतु शुक्रवार गीता जयंती के महोत्सव के दिन विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया। वाहन रैली दोपहर 2 बजे खेड़ापति हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई। जो टांडा मंडल के विभिन्न गांवों से होते हुए पुनः खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुची। रैली में सेकड़ो की संख्या में वाहनों से साथ युवा डीजे की धुन पर नाचते हुए एवं हाथों में भगवा ध्वज लेकर निकले। इस दौरान पूरा नगर जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा।
0 Comments