जन जागरण वाहन यात्रा निकाली गई
मनावर (पवन प्रजापत) - नगर मे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान के तहत जन जागरण वाहन यात्रा निकाली गई। जिसमें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर निर्माण तैयारियों को लेकर समस्त हिन्दु समाज के द्वारा नगर की सभी 5 बस्तियों में अलग-अलग वाहन रैली का आयोजन किया। इस वाहन रैली मे गायत्री बस्ती में मंडी प्रांगण धार रोड से वाहन रैली प्रारंभ हुई। वहीं वाल्मीकि बस्ती से राम मंदिर इंदौर रोड से वाहन रैली निकाली गई। केशव बस्ती में बंकनाथ अटल दरबार मंदिर प्राँगण से वाहन रैली प्रारंभ हुई। तथा माधव बस्ती से गणेश चैपाटी मुख्य बाजार से रैली निकाली गई और शिवाजी बस्ती से भैरव मंदिर मेला मैदान से वाहन रैली प्रारंभ की गई। वाहन रैलियों का समापन धार रोड़ vip चौराहे पर खंड कार्यालय पर किया गया।
Tags
dhar-nimad