श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि अभियान की बैठक संपन्न
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 13 दिसंबर रविवार को शाम 6:00 बजे मनमानी कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर पर पीथमपुर नगर के केशव वस्ती मे बैठक संपन्न हुई। जिसमें मुख्य वक्ता चन्द्रकांत नौवदे, नगर सह संयोजक शेषनाथ पाण्डेय नगर बस्ती हिसाब प्रमुख अमरनाथ तिवारी नगर हिसाब प्रमुख नैनसिंह तोमर, वस्ती संयोजक चन्द्रपाल सिंह सहित काफी तादात में हिन्दू समाज के लोग उपस्थित थे। बैठक मे श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र निधि संग्रह महाभियान के तहत आगामी योजना पर चर्चा हुई। इसमें वस्ती कार्यकारिणी के गठन करने का निर्णय लिया गया ।
0 Comments