शिविर का आयोजन कर दिव्यांगजनों को रेलयात्रा के लिये प्रदान किये गये पास | Shivir ka ayojan kr divyangjano ko rail yatra ke liye pradan kiye gaye

शिविर का आयोजन कर दिव्यांगजनों को रेलयात्रा के लिये प्रदान किये गये पास

जिले में प्रथमवार शिविर का आयोजन, अब जिले के दिव्यांग रियायत पास से कर सकेंगे रेलयात्रा

शिविर का आयोजन कर दिव्यांगजनों को रेलयात्रा के लिये प्रदान किये गये पास

बुरहानपुर (अमर दिवाने)  - सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग एवं मध्य रेलवे भुसावल मंडल के संयुक्त रूप से जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं भुसावल मंडल सिनियर डीसीएम  युवराज पाटील के मार्गदर्शन में नवीन पहल एवं प्रयासो से बुरहानपुर जिले के दिव्यांगजनों को रेलवे में सफर करने हेतु रियायत पास/कन्शेसन पास जारी करने हेतु बुरहानपुर रेलवे परिसर में शिविर का आयोजन प्रथम बार किया गया।

शिविर का आयोजन कर दिव्यांगजनों को रेलयात्रा के लिये प्रदान किये गये पास

इस शिविर के माध्यम से जिले के दिव्यांगों को रेलवे यात्रा में सुविधा प्राप्त होगी शिविर में दिव्यांग प्रमाण पत्रो को सत्यापन करने एवं नवीन पास जारी करने हेतु जिला मेडिकल बोर्ड का सहयोग लिया गया। उक्त शिविर में लक्ष्य से अधिक दिव्यांजन उपस्थित हुये , 110 दिव्यांगो को मौके पर ही पास जारी किए गए। शिविर में  प्राप्त आवेदन कुल 600 से अधिक दिव्यांगों को रेलवे रियायत पास जारी किए जाएंगे। 

अब जिले के दिव्यांग रियायत पास से कर सकेंगे रेलयात्रा,

चेहरों पर आई रौनक।   

जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त सहयोग से लगाये गये शिविर के माध्यम से जिले के दिव्यांगजनों को रेलवे यात्रा में सुविधा दी जा रही हैं। दिये गये कन्शेसन प्रमाण पत्र को प्राप्त कर दिव्यांगों के चेहरे पर रौनक सी आ गई। उन्होंने इसके लिये पूरी टीम को साधुवाद ज्ञापित किया और कहा की यह हमारे लिये अत्यंत हर्ष की बात है कि हमें इतनी आसानी से रेलवे पास प्राप्त हो सकें।

शिविर के बेहतर संचालन के लिये नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी उपस्थित रही। शिविर में मध्य रेलवे भुसावल मंडल से उपस्थित कैलाश नवकार, विजय कुमार बोरसे, वेलिनिरा एंथोनी, एके पाठक, एस.के. श्रीवास्त्व  एवं बुरहानपुर रेलवे स्टेशन प्रबंधक विनय मेहता सहित अन्य शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments