इन्दौर पुलिस महानिरीक्षक द्वारा बुरहानपुर का किया गया वार्षिक निरीक्षण
थाना लालबाग को उत्कृष्ठ कार्य करने पर किया नगद ईनाम से सम्मानित
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - विगत एक माह से बुरहानपुर पुलिस के द्वारा पुलिस महानिरीक्षक के वार्षिक निरीक्षण की तैयारियां हो रही थी। जिसमें पुलिस लाईन की सम्पूर्ण साफ सफाई, डाक्यूमेंटेशन (कागजी कार्यवाही) हथियारों का रख रखाव, वाहनों का रखरखाव, गार्ड ऑफ ऑनर, एवं पुलिस परिवार का दरबार शामिल था।
पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के द्वारा थाना लालबाग को सुव्यवस्थित एवं उत्कृष्ठ थाना बनवाने के लिये थाना प्रभारी ए पी सिंह को निर्देशित किया एवं महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
दिनांक 29/12/2020 को पुलिस महानिरीक्षक योगेश देशमुख इंदौर द्वारा जिला बुरहानपुर का वार्षिक निरीक्षण किया। सबसे पहले क्वार्टर गार्ड की सलामी ली गई, उसके पश्चात समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया गया। वाहनों का रख रखाव का निरीक्षण किया उसके पश्चात पुलिस परिवार का दरबार लिया गया। जिसमें पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों से समस्याओं का निराकरण एवं पुलिस व्यवस्था की बेहतरी के लिये सुझाव लिये गये। उसके बाद बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय की समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया एवं रिकार्ड संधारण का जायजा लिया। अंत में पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा थाना लालबाग का निरीक्षण किया। थाने का कार्य सुव्यवस्थित एवं उत्कृष्ठ पाये जाने पर थाना प्रभारी उनि. ए.पी. सिंह को नगद 2000 रुपये का ईनाम, प्र.आर.मोहर्रिर नरसिंह मोरे को रिकार्ड संधारण के लिये 1000 रुपये, प्र.आर. राम गोपाल वर्मा को अच्छा टर्न आउट के लिये 1000 रुपये, गार्ड ऑफ ऑनर में लगे सउनि. रामचन्द्र सावले, प्र.आर. महेन्द्र पाटीदार, प्र.आर. सोहन सिंह मुजाल्दे, आर. संजय कपोले, जितेन्द्र राठौर, पंकज पाटीदार, भावेश किराडे, मनोज चौहान, संजय बडौले, प्रधान बडौले एवं सतीश पटेल को नगद 500-500 रुपये नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया।