पातोंडा निवासी कृषक लक्ष्मन पाडूरंग ने बयाँ की अपनी खुशी
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - मनरेगा योजनान्तर्गत हितग्राही लक्ष्मण पाडूरंग निवासी पातोंडा, बुरहानपुर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुये कहा कि यह मेरे लिये खुशी की बात हैं, कि मुझे वित्तीय वर्ष 2020-21 अंतर्गत कपिलधारा कूप राशि रूपये 2.36 स्वीकृत की गई हैं। इससे मुझे कृषि एवं अन्य कार्यो में सहयोग प्राप्त हुआ हैं। कपिलधारा उपयोजना अंतर्गत कृषकों के लिये कृषि भूमि हेतु सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य हेतु कपिलधारा उपयोजना का क्रियान्वयन किया गया हैं। उपयोजना अंतर्गत मुख्य रूप से हितग्राही की निजी भूमि पर कूप निर्माण का कार्य किया जाता हैं।
Tags
burhanpur