शनवारा चौराहा से मरीचिका गार्डन तक साईकिल रैली का हुआ आयोजन | Shanwara chouraha se mariage garden tak cycle raily ka hua ayojan

शनवारा चौराहा से मरीचिका गार्डन तक साईकिल रैली का हुआ आयोजन

शनवारा चौराहा से मरीचिका गार्डन तक साईकिल रैली का हुआ आयोजन

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - फिट इंडिया कैंपेन के अंतर्गत आज मंगलवार को प्रातः 8ः00 बजे शनवारा चौराहा से मरीचिका गार्डन तक साइकिल रैली का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। आयोजित रैली में लगभग 110 से 120 बालक, बालिकाओं एवं अन्य प्रतिभागियों ने भाग लिया। साईकिल रैली का शुभांरभ आयुक्त नगर पालिका निगम भगवानदास भूमरकर, जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र महाजन तथा जिला खेल अधिकारी आर.जी. बांगरिया ने हरी झण्डी दिखाकर किया। रैली में शैक्षणिक संस्थाओं स्काऊट एवं गाईड, एन.सी.सी. खेल एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया इस दौरान अन्य शासकीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।



Post a Comment

Previous Post Next Post