बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ, बाल संरक्षण एवं किशोर सशक्तिकरण संवाद
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत अपर कलेक्टर कैलाश वानखेडे़ की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट कार्यालय सभा कक्ष में जिले के उत्कृष्ट सुभाष हायर सेकेण्डरी विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा संवाद किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुमन कुमार पिल्लई ने जानकारी देते हुये बताया कि उक्त कार्यक्रम बाल संरक्षण एवं किशोर सशक्तिकरण संवाद श्रृंखला अंतर्गत छात्र/छात्राओं के मध्य संवाद करने की शुरूवात की जा रही हैं। इस कार्यक्रम को साप्ताहिक रूप दिया जायेगा अर्थात प्रत्येक सप्ताह इस का आयोजन विभिन्न विषयों पर जैसे ऐनीमिया एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर होगा।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित विधार्थियों ने अपर कलेक्टर से सवाल पूछे एवं अपर कलेक्टर ने बडे़ ही रोचक तरीके से कहानी के जरिये उनके सवालों के जवाब दिये। साथ ही भविष्य में बेहतर कार्य करने एवं आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रेरणादायक किताबे वितरित कि गई। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र महाजन, उत्कृष्ट विघालय की प्राचार्य ममता, प्रोजेक्ट जिला को-ओडिनेटर सुनील सेन उपस्थित रहे।