शहर के लिए बड़ा दिन निवेश की उम्मीदें देश-विदेश की आईटी कंपनियांआएगी
जबलपुर (संतोष जैन) - आईटी क्षेत्र में निवेश की संभावनाएं तलाशने के लिए देश एवं विदेश की कंपनियों के प्रतिनिधि सोमवार को जबलपुर में होंगे मौका होगा इन्वेस्टर मीट का इनमें दो कंपनियां न्यूयाक और कनाडा की है बाकी देश की कंपनियां हैं लेकिन उनका कारोबार कई देशों में फैला है शहर में स्थापित बरगी हिल्स आईटी पार्क एंड इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर में इन कंपनियों को उत्पादन इकाइयां लगाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा लेकिन कोई कंपनी भारी निवेश की मंशा रखती है तो उसे जरूरत के हिसाब से भूमि उपलब्ध कराने के अलावा शासन की नीतियों के तहत सुविधाएं दी जाएंगी जबलपुर में हो रही आईटी क्षेत्र की मिनी इन्वेस्टर मीट में पहले से स्थापित कंपनियों के अनुभव से लेकर आने वाले समय की संभावनाओं के बारे में निवेशकों को जानकारी दी जाएगी वर्तमान में 63 एकड़ क्षेत्रफल में बरगी इसमें आईटी पार्क एवं इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर बना हुआ है इसमें 100 से अधिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित होगी पांच कंपनियां उत्पादन करने लगी है 17 इकाइयां आगामी कुछ समय बाद उत्पादन शुरू कर देगी इसलिए आने वाले समय में यहां पर कई ऐसे उत्पाद होंगे जिन की सप्लाई न केवल देश के राज्यों में बल्कि विदेशों में भी जाएंगे