थाना भेडाघाट में शिविर लगाकर 142 व्यक्तियों को किया गया बाउंड ओवर
अब बंधपत्र का उल्लंघन करेंगे तो जायेंगे जेल
जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* के आदेशानुसार जिले के समस्त शहर एवं देहात थाना प्रभारियों के द्वारा थाना क्षेत्र के असामाजिक तत्वों/गुण्डे/ बदमाशों के विरूद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये 107, 116 (3) जाफौ, 110 जाफौ, एवं जिला बदर तथा एन.एस.ए. की कार्यवाही की जा रही है एवं बाउंड ओवर कराया जा रहा है ताकि बंधपत्र का उंल्लंधन करने पर सम्बंधित के विरूद्ध 122 जाफौ के तहत कार्यवाही करते हुये जेल निरूद्ध कराया जा सके।
थाना प्रभारी भेडाघाट श्री शफीक खान ने बताया कि आज दिनाॅक 6-12-2020 को अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एएवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री रवि चैहान के मार्ग निर्देशन में शिविर लगाकर तहसीलदार श्री अनूप श्रीवास्तव की उपस्थिति में 96 प्रकरणों में नोटिस तामील कराते हुये तलब कर 142 व्यक्तियों को 107,116 (3) जाफौ के प्रकरणों में बाउंड ओवर किया गया है।
बाउंड ओवर की कार्यवाही के दौरान कोविड -19 की गाईड लाईन का पालन किया गया,, जब भी घर से बाहर निकलें मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टैंस का कडाई से पालन करने की सीख भी दी गयी।