सिमारो टीवी के लिए बुरहानपुर शहर में बनेंगे सीरियल
बुरहानपुर (अमर दीवाने) - शहर में आगामी दिनों में टीवी चैनल के लिए एक शो सूट होने जा रहा है, जिसके लोकेशन देखने के लिए डायरेक्टर, एडिटर व लेखक ने शहर के कई स्थलों का चयन किया है। जिसको लेकर एक आज प्रेस वार्ता का आयोजन स्थानीय होटल में हुवा जिसमे डायरेक्टर नितिन धल, कमरुद्दीन फलक, अजय कीर सहित प्रोडक्शन से जुड़े लोग शामिल हुए। नितिन धल ने बताया कि बुरहानपुर लोकेशन बहुत खूबसूरत लोकेशन है, इसे आज तक किसी ने छुआ तक नहीं यह बहुत अच्छी लोकेशन है, यहां पर *जुल्म और जज्बात* एपिसोड की शूटिंग होगी लगभग 15 एपिसोड के शूटिंग बुरहानपुर में होगी पी-3 एंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन में इस सीरियल की शूटिंग होगी। यहां के स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जाएगा। साथ ही यहां के स्थानीय लोगों को भी इस सीरियल में टेक्नीशियन के रूप में काम मिलेगा। नितिन ने बताया कि लगभग 40 कलाकार बारी-बारी से बुरहानपुर में आकर सूट करेगे कमरुद्दीन फलक ने बताया कि बुरहानपुर को 2020 में फिल्म सर्कल मैं स्थान मिला है, हम कोशिश करेंगे की और भी प्रोडक्शन यहां आकर काम करें।