आबकारी टीम की कार्यवाही, 26 लीटर हाथ भट्टी शराब के साथ 1840 किलो महुआ लहान को किया जप्त | Abkari team ki karyawahi 26 liter hath bhatti sharab ke sath 1840 kilo mahua lahan

आबकारी टीम की कार्यवाही, 26 लीटर हाथ भट्टी शराब के साथ 1840 किलो महुआ लहान को किया जप्त

आबकारी टीम की कार्यवाही, 26 लीटर हाथ भट्टी शराब के साथ 1840 किलो महुआ लहान को किया जप्त

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण,परिवहन, विक्रय एवं चौर्यनयन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देशन एवं शिवचरण चौधरी , जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले के आबकारी वृत दक्षिण बुरहानपुर द्वारा आज दिनांक 19/12/2020 को अवैध मदिरा आसवन विक्रय एवं वितरण के विरुद्ध चलाए जा रहे  विशेष अभियान पर ताप्ती नदी किनारे बसे बलवाड़ टेकरी जयसिंहपुरा क्षेत्रों में एवं आसपास के जंगलों में दबिश दी जिसमें 26 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 1840  किलो महुआ लहान जप्त कर म.प्र.आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) एवं 34 (F) के तहत08 प्रकरण दर्ज किए गए। जप्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 95900/- रुपये है।

उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक रविशंकर तिवारी , अभिलाषा वर्मा, गरिमा अलावा एवं मुख्य आरक्षक बसंत जटाले, मोहम्मद सादिक एवं आरक्षक पद्मेश त्रिपाठी, जयप्रकाश चौहान  एवं नगर सैनिकों का विशेष सहयोग रहा। कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News