सचिव द्वारा पत्रकार से अभद्र व्यवहार व जान से मारने की धमकी के खिलाफ़ पत्रकारों ने सौपा ज्ञापन | Sachiv dvara patrakar se abhadr vyavhar va jaan se marne ki dhamki ke khilaf patrkaro

सचिव द्वारा पत्रकार से अभद्र व्यवहार व जान से मारने की धमकी के खिलाफ़ पत्रकारों ने सौपा ज्ञापन

सचिव द्वारा पत्रकार से अभद्र व्यवहार व जान से मारने की धमकी के खिलाफ़ पत्रकारों ने सौपा ज्ञापन
सचिव द्वारा पत्रकार से अभद्र व्यवहार, जान से मारने की धमकी के खिलाफ आज पत्रकार संगठन ने एसडीएम, एसडीओपी, पुलिस चौकी पहुंचकर सौंपा ज्ञापन

सिंघोडी/छिंदवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - छिन्दवाडा जिला के अमरवाड़ा विधानसभा के ग्राम पंचायत राफा के सचिव संजय  सूर्यवंशी द्वारा मध्य खबर के पत्रकार राकेश चंद्रवंशी को जान से मारने की धमकी के साथ साथ गाली गलौज एवं झूठे केस में फंसाने की बात की गई पत्रकार द्वारा सचिव की सारी बातों को ऑडियो रिकॉर्डिंग पर लिया गया, जिसमें सचिव ने पत्रकार के साथ बहुत ही ज्यादा अभद्र व्यवहार किया और गोली मारने तक की धमकी दे डाली, इस बात की इसको लेकर सारे पत्रकारों में रोष है, आज मध्यप्रदेश मिडिया संघ वह स्थानीय प्रेस क्लब के पत्रकारों ने सिंगोड़ी चौकी पर पहुंचकर सचिव के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ज्ञापन सौंपा ,वहीं अमरवाड़ा पहुंचकर सभी तहसील के पत्रकारों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन दिए ,और पत्रकारों ने मांग की कि जल्द से जल्द सचिव की गिरफ्तारी की जानी चाहिए।

सचिव द्वारा पत्रकार से अभद्र व्यवहार व जान से मारने की धमकी के खिलाफ़ पत्रकारों ने सौपा ज्ञापन

क्योंकि पत्रकारों को धमकी देना और अभद्र व्यवहार करना केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के गाइडलाइन के अनुसार 6 महीने की सजा रखी गई है और तत्कालीन कार्यवाही  होनी चाहिए इसका प्रशासन पालन करें ,और सचिव को तत्काल निलंबन किया जाए, वहीं सोमवार को सभी मध्यप्रदेश मीडिया संघ-छिन्दवाडा के व अन्य संगठनों के पत्रकार मिलकर जिला कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ, पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देंगे,और राफा सचिव संजय सूर्यवंशी पर अगर गिरफ्तारी और कार्रवाई  तत्काल नहीं की गई तो पत्रकार आंदोलन करने में भी पीछे नहीं हटेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post