सांसद चौहान ने तायड़े जी को अपने हाथों से पहनाई चप्पल, विधायक श्रीमती कास्डेकर ने शाल श्रीफल से किया सम्मान | Sansad chouhan ne tayde ji ko apne hatho se pehnai chappal

सांसद चौहान ने तायड़े जी को अपने हाथों से पहनाई चप्पल, विधायक श्रीमती कास्डेकर ने शाल श्रीफल से किया सम्मान

सांसद चौहान ने तायड़े जी को अपने हाथों से पहनाई चप्पल, विधायक श्रीमती कास्डेकर ने शाल श्रीफल से किया सम्मान

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - आज खण्डवा लोकसभा क्षेत्र के सांसद नन्दकुमार सिंह चौहान ने रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और आमजन से भेंट की। इस दौरान जयसिंहपुरा के पूर्व सरपंच जगन तायड़े को सांसद ने अपने हाथों से चप्पल पहनाई। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाटिल ने भी सम्मान किया। इसके बाद नेपानगर विधायक श्रीमती सुमित्रा कास्डेकर ने भी शाल, श्रीफल से सम्मान कर अपनी ओर से चप्पल पहनाई। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व नेपानगर उपचुनाव में खकनार मण्डल के प्रभारी रहे ज्ञानेश्वर पाटिल ने बताया नेपानगर विधानसभा के उपचुनाव के दौरान तायड़े जी ने संकल्प लिया था कि भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सुमित्रा कासडेकर को जिताने के बाद ही चप्पल पहनुगा। श्रीमती कासडेकर को चुनाव जिताने के लिए तायड़े जुटे रहे। धूप में बिना चप्पल के चुनाव प्रचार में घूमे। देर रात तक वरिष्ठ और युवा कार्यकर्ताओं के साथ जनसम्पर्क किया। इस दौरान पूर्व महापोर अतुल पटेल, अनिल भोसले, युवराज महाजन, नेपानगर नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह चौहान सतीश देशमुख, प्रदीप जाधव, जयंतीलाल नवलखे, दिनकर पाटिल, सांसद प्रतिनिधि पिंटू जाधव, विनोद पाटिल सहित अन्य उपस्थित थे।

सांसद चौहान ने तायड़े जी को अपने हाथों से पहनाई चप्पल, विधायक श्रीमती कास्डेकर ने शाल श्रीफल से किया सम्मान


Post a Comment

Previous Post Next Post