दुबई में खपाया काला धन हैंडलर भी विदेश में आयकर छापों में मिले दस्तावेजों में दुबई कनेक्शन का जिक्र
भोपाल (संतोष जैन) - बीते लोकसभा चुनाव में काले धन के इस्तेमाल का मामला अब दुबई से भी जुड़ गया है आयकर छापों के दौरान ही जप्त दस्तावेजों में दुबई कनेक्शन का खुलासा हुआ था चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को जो डिटेल रिपोर्ट भेजी है उसमें भी हैंडलर के विदेश में होने की जानकारी है चुनाव में इस्तेमाल किए गए काले धन के एक हिस्से से दुबई में प्रॉपर्टी भी खरीदी गई है सूत्रों के मुताबिक अप्रैल 2019 में छात्रों के समय जो दस्तावेज बरामद हुए थे उनमें इस काले धन से हैंडलर द्वारा दुबई में प्रापर्टी खरीदी जाने का उल्लेख है यह हैंडलर दिल्ली में काले धन को आगे ले जाने वाले और उसे खपाने वाले लोग हैं इसके अलावा जिस विकास ढींगरा का नाम इस आयकर छापे में उजागर हुआ था उसके भी विदेश भागने का जिक्र दस्तावेजों में है ढींगरा के वापस आने की जानकारी नहीं है इस आधार पर कहा जा रहा है कि धींगरा को जो हैंडलिंग के तौर पर पैसा मिला था वह भी प्रदेश में निवेश किया गया है इस मामले का कनेक्शन दूसरे देशों से भी ऐसे में कार्रवाई आसान नहीं है क्योंकि राज्य सरकार को इन सारे पहलुओं का अध्ययन करना पड़ेगा
केंद्रीय एजेंसियां सक्रिय
भले ही 4 पुलिस अफसरों के खिलाफ f.i.r. और आगे की जांच का जिम्मा राज्य सरकार के पास हो लेकिन इस मामले में केंद्रीय एजेंसियां भी सक्रिय हो रही है इसकी वजह दिल्ली में आयकर छापों के अलावा अन्य जगह से भी इसके तार जुड़े होना है इसी कारण सीबीबीटी चुनाव आयोग की रिपोर्ट में लगी है इसलिए राज्य सरकार को इन पहलुओं को भी ध्यान में रखना है