राज्य पोषित योजनान्तर्गत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण आयोजित
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - उद्यानीकि विभाग द्वारा राज्य पोषित योजनान्तर्गत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम भावसा में किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर बुरहानपुर विधायक ठा. सुरेन्द्र सिंह (शेरा भैया), कृषि स्थाई समिति के अध्यक्ष गुलचंद सिंह बर्ने, जनपद पंचायत अध्यक्ष किशोर पाटील, जनप्रतिनिधिगण, कृषि उपसंचालक एम.एस.देवके, कृषि विज्ञान केन्द्र वैज्ञानिक डॉ.अजीत सिंह, भारत सरकार द्वारा अधिकृत नॉलेज बोस्टर कंसल्टेंसी ग्रुप के सदस्यगण सहित कृषकगण व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
हमारा देश कृषि प्रधान देश है। कृषि क्षेत्र में नवीनतम बीजों एवं उन्नत तकनीकि जानकारी ऐसे प्रशिक्षण के माध्यम से मिलती है। किसानों को भी प्रशिक्षण में सहभागिता करना चाहिए, ताकि वे प्रशिक्षण में वैज्ञानिकों द्वारा बतायी जा रही कृषि संबंधी जानकारी और नवीन तकनीक को अपनाकर अपनी खेती को बेहतर कर सके। प्रशिक्षण में उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों ने संबोधित कर किसानों को आवश्यक जानकारी प्रदान की।
उद्यानीकि उपसंचालक आर.एन.एस.तोमर द्वारा राज्य पोषित योजनान्तर्गत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम की रूपरेखा किसानों को बताई। कृषि उपसंचालक एम.एस.देवके ने किसानों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की तथा आगे आकर इसका लाभ लेने का अनुरोध किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ.अजीत सिंह ने किसानों को केला फसल के समय रहते उचित प्रबंधन एवं बचाव हेतु उपाय बताये। उन्होंने किसानों को केला फसल में लगने वाले सीएमवी वायरस एवं सीगाटोका बीमारी से बचाव एवं नियंत्रण संबंधी उपायों को विस्तृत रूप से बताये।