मोबाइल पर बेबसी का मैसेज पढ़कर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कॉल मिलाया बुजुर्ग महिला बोली मदद करो बेटा | Mobile pr websi ka message padkar collector karmveer sharma me call milaya

मोबाइल पर बेबसी का मैसेज पढ़कर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कॉल मिलाया बुजुर्ग महिला बोली मदद करो बेटा

मोबाइल पर बेबसी का मैसेज पढ़कर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कॉल मिलाया बुजुर्ग महिला बोली मदद करो बेटा

 जबलपुर (संतोष जैन) - जिस मा ने ना जाने कितने दुख दर्द सहकर अपने बेटे को परवरिश की उसी मां की सेवा करने का समय आया तो बेटा अपनी पत्नी के साथ मिलकर उल्टा उस पर अत्याचार करने लगा मकान हड़पने के लिए ना सिर्फ मां के साथ मारपीट की गई बल्कि कई बार भूखा भी रखा गया इसी तरह से बुजुर्ग महिला अपने बेटे के घर चली गई बार-बार समझाने पर भी बेटा बहू नहीं माने आखिरकार बुजुर्ग महिला को पीड़ा केयर बाय कलेक्टर व्हाट्सएप ग्रुप पर पहुंची मैसेज पढ़कर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने मोबाइल पर वृद्ध महिला से बात की वृद्धा की दास्तां सुनकर कलेक्टर ने तत्काल एसडीएम गोरखपुर को मैसेज भेज कर मैसेज फॉरवर्ड किया और न्याय दिलाने के आदेश दिए रामपुर छापर निवासी 67 वर्षीय निर्मला खत्री और उसकी पति स्वर्गीय ओम प्रकाश खत्री दोनों विद्युत मंडल में कार्य करते थे दोनों ने मिलकर रामपुर छापर में मकान खरीदा था उनकी एक बेटी मोना और बेटा अमर खत्री है पति की मृत्यु के बाद बेटा अमर और बहू अंजलि योजनाबद्ध तरीके से मकान अपने नाम करवाना चाहते थे निर्मला द्वारा ऐसा नहीं करने पर बेटा बहू उनके साथ मारपीट करने लगे और कई बार उन्हें भूखा भी रखा 


धक्का देकर मां को निकाला बाहर


 7 दिन के भीतर खाली करो मकान


 कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम गोरखपुर मनेंद्र सिंह तत्परता के साथ कार्रवाई करते हुए बेटा और बहू को 7 दिन के अंदर मकान खाली करने का आदेश दिया वृद्धा ने बताया कि वह 1 साल से परेशान थी और कलेक्टर बाय केयर की मदद से 3 दिन में ही उसे न्याय मिल गया

Post a Comment

Previous Post Next Post