पूर्व सांसद कंकर मुजारे के घर के सामने पुलिस बल तैनात
पुलिस प्रशासन के विरोध पर पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को किया गिरफ्तार
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - आपको बता दें कि पुलिस की ताना साही नहीं चलेंगी नारे के नारे के बाद बालाघाट जिले के पूर्व सांसद कंकर मूंजारे को गिरफ्तार कर लिया गया वहीं प्रशासन से ताना साही के विरोध में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनुभा मुजारे ने कहा कि हम कानून से भलीभांति परिचित हैं लेकिन आम जनता के बारे में किसान के बारे में सोचना हमारा कर्तव्य है जिनका विरोध हम कर रहे हैं वह, मान्य हैं इनकी जाच होना चाहिए।
Tags
Balaghat