रेलवे के विकास में पेंशनर्स भी अनुभव द्वारा अपना योगदान सुनिश्चित करें - न्यायधीश प्रकाश उइके | Railway ke vikas main pensioners bhi anubhav dvara apna yogdan sunischit kare

रेलवे के विकास में पेंशनर्स भी अनुभव द्वारा अपना योगदान सुनिश्चित करें - न्यायधीश प्रकाश उइके


अमरवाड़ा (अमर गिरी) - दक्षिणपूर्व मध्य रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन छिंदवाड़ा के तत्वधान  में आयोजित 'वार्षिक रेलवे पेंशनर्स दिवस समारोह ' के अवसर पर  छिंदवाड़ा की माटी के गौरव न्यायधीश प्रकाश उइके ने शिरकत की तथा पेंशनर्स के अनुभवों एवम वर्तमान कर्मचारियों के माध्यम द्वारा रेलवे को नवोन्मेषण करते हुए आगे बढ़ने की सलाह दी। साथ ही ZRUCC ,SECR  सदस्य श्री सत्येंद्र ठाकुर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पेंशनर्स के अनुभवों के आधार पर नए कर्मियों को मार्गदर्शन मिलता रहे तथा रेलवे में अपना जीवन देने वाले समस्त पेंशनर्स को कोरोनाकाल में स्वास्थ्य की विशेष रुप से देखभाल हेतु प्रेरित भी किया। श्री प्रकाश उइके जी के माध्यम से  च्यवनप्राश वितरित कर उत्तम स्वस्थ्य जीवन की शुभकामनाएं दी। वही पेंशनर्स एसोसिएशन की ओर से श्री ..... ने उपस्थिति पर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ZRUCC ,SECR  सदस्य श्री सत्येंद्र ठाकुर , इंस्पेक्टर श्री , डॉ ,  श्री आर के मरकाम, समेत एसोसिएशन की ओर से समस्त पेंशनर्स उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post