जिले के चार शिक्षकों को कलेक्टर महोदय के हस्ते सम्मानित किया गया | Jile ke 4 shikshako ko collector mahoday ke haste sammanit kiya gya

जिले के चार शिक्षकों को कलेक्टर महोदय के हस्ते सम्मानित किया गया

जिले के चार शिक्षकों को कलेक्टर महोदय के हस्ते सम्मानित किया गया

छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - शिक्षा विभाग एवं सर्व शिक्षा अभियान की मासिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा जिले के चार शिक्षकों को सम्मानित किया गया कोरोना संक्रमण काल के समय सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत संचालित हमारा घर हमारा विद्यालय के अंतर्गत विशेष कार्यों के लिए राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल आयुक्त महोदय के हस्ताक्षरित  प्रमाण  पत्र अरविंद भट्ट बीएसी जनपद शिक्षा केंद्र मोहखेड़, कुलदीप  मोहखलगाय जनशिक्षक  बौहनाखैरी, के.के. मिश्रा प्रधान पाठक माध्यमिक शाला कुकड़ाजगत, बंधु प्रसाद ज़िल्वेकर जन शिक्षक सिल्लेवानी  को प्रदाय कर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेंद्र सिंह नागेश, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागढे, जिला परियोजना समन्वयक जीएल साहू ने भी उक्त शिक्षकों को राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा सम्मानित किए जाने पर शुभकामनाएं व बधाइयां प्रेषित की।

जिले के चार शिक्षकों को कलेक्टर महोदय के हस्ते सम्मानित किया गया


Post a Comment

Previous Post Next Post