रघुवंशी समाज की राम जानकी मंदिर लोनी कला में महत्वपूर्ण मीटिंग संपन्न
चाँद/छिंदवाड़ा (राजेन्द्र डेहरिया) - जिले की तहसील चांद के अंतर्गत आने वाले ग्राम लोनी कला में सकल रघुवंशी समाज जिला छिंदवाड़ा की ओर से अयोध्या में बनने जा रहे भव्य एवं विशाल राम मंदिर को लेकर एक बड़ी मीटिंग रखी गई जिसमें छिंदवाड़ा जिले के सभी रघुवंशी समाज के वरिष्ठ गणमान्य लोग एवं यज्ञ सम्राट श्री श्री 1008 रघुवंश शिरोमणि संत श्री कनक बिहारी दास जी महाराज का प्रमुख योगदान रहा मीटिंग करने का उद्देश्य चूंकि रघुवंशी राम के वंशज हैं भगवान राम उनके पूर्वज है रघुवंशी समाज के लोगों ने निर्णय लिया कि राम मंदिर निर्माण में उनका अंश लगना बहुत ही आवश्यक और जरूरी है मीटिंग मैं सकल रघुवंशी समाज जिला छिंदवाड़ा की ओर से निर्णय लिया गया की मध्यप्रदेश के 15 से 16 बाहुल्य जिलों में रघुवंशी निवास करते हैं एवं संपूर्ण मध्यप्रदेश के रघुवंशी समाज द्वारा 100 करोड़ रुपए की राशि अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए दी जाएगी जिसमें प्रत्येक जिले को 4 से 5 करोड़ रुपए का लक्ष्य रखा गया है यह राशि अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट को सौंपी जाएगी इसी उद्देश्य को लेकर मध्यप्रदेश के सभी जिलों में बड़ी-बड़ी मीटिंग रखी जा रही है।
मीटिंग में समस्त रघुवंशी समाज द्वारा राशि एकत्र की जा रही है जिसमें जीवन सिंह रघुवंशी जी शिक्षक चांद द्वारा 1 लाख 11 हजार 11 सौ 11 रुपए एवं मनीष रघुवंशी जी चौरई की ओर से 1 लाख 1100 रुपये रंजीत रघुवंशी बोरिया 1 लाख 1001 रुपए की राशि प्रदान की गई। इस धार्मिक कार्य एवं राम मंदिर निर्माण के लिए दान की घोषणा की। इस मीटिंग में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक सुजीत चौधरी एवं छिंदवाड़ा जिले के वरिष्ठ समाज सेवक संदीप रघुवंशी से किसानों की कुछ समस्याओं को लेकर भी चर्चा हुई।