हमारा घर हमारा विद्यालय को लेकर हुई बैठक | Hamara ghar hamara vidhyalay ko lekar hui bethak

हमारा घर हमारा विद्यालय को लेकर हुई बैठक 

हमारा घर हमारा विद्यालय को लेकर हुई बैठक

धनोरा (जयकुमार डेहरिया) - हर्रई विकास खण्ड के अंर्तगत  हमारा घर हमारा विद्यालय की समीक्षा बैठक जन शिक्षा केंद्र धनोरा एवं जन शिक्षा केंद्र भुमका समस्त शिक्षकों की संयुक्त बैठक  विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री राजकुमार सूर्यवंशी द्वारा ली गई जिसमें हमारा घर हमारा विद्यालय अंतर्गत मोहल्ला क्लास का संचालन, निष्ठा प्रशिक्षण ,व्हाट्सएप आधारित क्विज प्रतियोगिता ,मध्यान भोजन अंतर्गत सूखा राशन वितरण की समीक्षा की गई बैठक में उपस्थित रहे जन शिक्षा केंद्र प्रभारी श्री बसंत विश्वकर्मा जन शिक्षक श्री चंद्र कुमार डेहरिया जन शिक्षा केंद्र धनोरा श्री हरिओम विश्वकर्मा,श्री सिराज लाल सलाम जन शिक्षा केंद्र भुमका एवं समस्त प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शालाओं के प्रधान पाठक और शिक्षक शिक्षक उपस्थित रहे।

हमारा घर हमारा विद्यालय को लेकर हुई बैठक


Post a Comment

Previous Post Next Post