जय आदिवासी युवा शक्ति का परिचर्चा युवा संवाद कार्यक्रम समपन्न | Jay adivasi yuva shakti ka paricharcha yuva sanvad karyakram sampann

जय आदिवासी युवा शक्ति का परिचर्चा युवा संवाद कार्यक्रम समपन्न

जय आदिवासी युवा शक्ति का परिचर्चा युवा संवाद कार्यक्रम समपन्न

मनावर (पवन प्रजापत) - आज दिनाकं 27 दिसंबर 2020 को हिंदी भवन के महादेवी वर्मा हॉल में जय आदिवासी युवा शक्ति का परिचर्चा युवा संवाद कार्यक्रम समपन्न हुआ जिसमे जयस मध्यप्रदेश के 40 जिला अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी उपस्थित हुए। जिसमे सरकार द्वारा प्रस्तावित 40% वनो को निजी हाथो मे सौंपने, आदिवासी ब्लाकों के 5760 विद्यालयों एवं 51 कॉलेज को बंद करने के फैसले को लेकर चर्चा हुई, तथा निर्णय लिया गया कि सरकार उपरोक्त फैसले यदि वापस नही लेती है तो जयस ग्राम स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक चरणबद्ध तरीकें से आंदोलन करेगे ।परिचर्चा मे निर्णय लिया गया कि 5 वी अनुसूची, एवं वनाधिकार कानून 2006एवं 2008, संशोधन2012 को धरातल मे लाने के लिए चरणबद्घ कर वन अधिकार एवं  सामुदायिक हक अधिकार आदिवासियों को दिया जाए एवं जागरूकता अभियान करने का निर्णय लिया गया । शिक्षा, स्वास्थ्य, कुपोषण, पलायन विस्थापन, पर संगठनात्मक रूप से कार्य करने संबधी का निर्णय लिया गया । 

जय आदिवासी युवा शक्ति का परिचर्चा युवा संवाद कार्यक्रम समपन्न

मध्यप्रदेश के अंदर सभी विभागो मे खाली पडे बैकलॉग के पदो को जल्द से जल्द सरकार भरे ये सरकार से मांग करने का निर्णय लिए यदि जल्द भर्ती नही हुई तो जयस इस पर भी आंदोलन खडा करेगा आगामी दिनो मे जयस की प्रदेश स्तरीय सदस्यता अभियान चलाने का फैसला लिया गया । जयस संरक्षक एवं मनावर विधायक डॉ.हीरालाल अलावा ने कहा कि यदि सरकार वनो के निजीकरण के फैसले, आदिवासी क्षेत्रों के विद्यालयों को बंद करने के फैसले को वापस नही लेते तो ग्राम स्तर से प्रदेश स्तर तक चरणबद्ध आंदोलन करेगें। आगे उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के पुलिस भर्ती मे बैगा,सहरिया,भारिया को परीक्षा मे छूट नही दी गई है उन्हें परीक्षा से छूट दी जाए चूकि बैगा,सहरिया और भारिया जनजाति कम पढे लिखे है और वर्तमान में शैक्षणिक तौर पर अन्य आदिवासियों की तुलना मे काफी पिछडे है। साथ ही उन्होंने कहा कि राजपात्रित अधिकारियों की भर्ती को छोडकर अन्य जो भी भर्तिया हो उन भर्तियो में बैगा,सहरिया,भारिया जनजातियों को भर्ती मे विशेष छूट दी जाए ताकि शैक्षणिक तौर विशेष तौर पर पिछडे इन आदिवासी समाज के लोगो का भी प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो सकें।जयस की आगामी योजनाओं के बारे मे बताते हुए डॉ.अलावा ने कहा कि जयस प्रत्येक जिले मे एक साथ सदस्यता अभियान और संवैधानिक जागरूकता अभियान 11से 26 जनवरी तक चलाया  जाएगा और समापन का कार्यक्रम 26 जनवरी 2021 को सभी जिलो मे जिला कार्यकारिणी द्वारा एक साथ किया जाएगा। जिसमें उपस्थित, जयस संरक्षक एवं मनावर विधायक ड्रा हीरालाल अलावा जी प्रदेश अध्यक्ष अंतिम मुजाल्दा जी राष्ट्रीय प्रचारक बाबुसिह डामोर प्रदेश सचिव गेंदालाल रणदा,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ड्रा राजु पटेल राष्ट्रीय प्रचारक फोजी कलम, धुरू चौहान खरगोन, आदी उपस्थिति रहे।



Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News