किसान आंदोलन पर 12 बजे सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई | Kisan andolan pr 12 bake supreme court main aham sunvai

किसान आंदोलन पर 12 बजे सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई

किसान आंदोलन पर 12 बजे सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। सरकार और किसान संगठनों की यह लड़ाई अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। सर्वोच्च अदालत ने गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे इस मामले पर सुनवाई करेगी। माना जा रहा है कि इस दौरान एक कमेटी गठन का फैसला हो सकता है। उम्मीद है कि इसके साथ ही किसानों की समस्या से जुड़ी समस्या का समाधान निकलेगा और उनका आंदोलन खत्म हो जाएगा। वहीं सिंधु बॉर्डर समेत दिल्ली से सटे विभिन्न बॉर्डर पर किसान जमे हुए हैं। अब खाप पंचायतों ने भी किसानों का समर्थन कर दिया है। इस संबंध में गुरुवार को खाप पंचायतों की एक अहम बैठक होगी। बता दें इससे पहले सरकार और किसानों के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन समाधान नहीं निकला है। किसान संगठन इस बात पर अड़े हैं कि तीनों कृषि बिल वापस लिए जाएं, वहीं सरकार कह रही है कि वह जरूरी संशोधन करने के लिए तैयार है लेकिन बिल किसी भी स्थिति में वापस नहीं होंगे। इस बीच पूरे मामले पर राजनीति भी जोरों पर है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर आरोप लगा चुके हैं।

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को ग्वालियर में आयोजित किसान सम्मेलन में कहा कि उनकी सरकार किसान विरोधी नहीं है, लेकिन हमारे किसान भाई विपक्ष की साजिश का शिकार हो रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments