पीथमपुर में भी आज हो सकती है बड़ी कार्रवाई
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर प्रदेश सरकार की गुंडा अभियान मुहिम के तहत औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में गुंडो के मकान तोड़ना प्रशासन ने शुरू कर दिया है ।इसी अभियान के तहत इंडोरामा बगदून में दो मकान तोड़े जा चुके हैं। संभावित आज 26 दिसंबर पीथमपुर में भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है। क्योंकि आज पीथमपुर थाने पर पुलिस बल काफी तादात में पहुंच चुका है। जिला प्रशासन कोई बड़ी कार्रवाई अति शीघ्र करने वाला है। इससे नगर पालिका क्षेत्र के असामाजिक तत्व एवं गुंडों में हड़कंप मचा हुआ है। कई गुंडे अपने बचाव में इधर उधर दौड़ भाग कर कार्रवाई रुकवाने का प्रयास कर रहे हैं। पहले गुंडों की दहशत थी लेकिन अब प्रशासन की कार्रवाई से खुद ही दहशत में इधर उधर भाग रहे हैं। पुलिस बल काफी तादात में थाने पर होने से गुंडों में दहशत है वही जनता भी पुलिस की कार्रवाई को देखने के लिए उत्सुक है आखिर क्या कार्रवाई होती है और किस पर संशय बरकरार है।