पीथमपुर में भी आज 26 दिसंबर को एकेवीएन की भूमि पर कब्जों को हटाया
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर आज 26 दिसंबर को जिला प्रशासन एकेवीएन नगर पालिका एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त मुहिम के तहत पीथमपुर स्थित तारपुरा में एकेवीएन की भूमि को मुक्त कराया। जबकि उक्त भूमि पर कई परिवार काफी समय से निवास कर रहे थे।
आज सुबह थाने पर काफी तादाद में पुलिस बल उपस्थित होने से क्षेत्र में संशय की स्थिति बन गई थी आखिर कहां पर कार्रवाई होगी। धार एसडीएम सत्य नारायण धरे तहसीलदार विनोद राठौर पीथमपुर नगर पुलिस अधीक्षक तरुणेंद्र बघेल पीथमपुर थाना प्रभारी सीबी सिंह चराड बगदून थाना प्रभारी तारे सोनी पुलिस उपनिरीक्षक हिना जोशी बालकृष्ण मिश्रा नगरपालिका एई पीएस धारवे मेंहते नितिन बर्मा स्वच्छता निरीक्षक रूपेश सूर्या आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad