पीथमपुर में भी आज 26 दिसंबर को एकेवीएन की भूमि पर कब्जों को हटाया | Pithampur main bhi aaj 26 december ko AKVN ki bhumi pr kabja ko hataya

पीथमपुर में भी आज 26 दिसंबर को एकेवीएन की भूमि पर कब्जों को हटाया

पीथमपुर में भी आज 26 दिसंबर को एकेवीएन की भूमि पर कब्जों को हटाया

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर आज 26 दिसंबर को जिला प्रशासन एकेवीएन नगर पालिका एवं पुलिस प्रशासन  की संयुक्त मुहिम के तहत पीथमपुर स्थित तारपुरा में एकेवीएन की भूमि को मुक्त कराया। जबकि उक्त भूमि पर कई परिवार काफी समय से निवास कर रहे थे।

पीथमपुर में भी आज 26 दिसंबर को एकेवीएन की भूमि पर कब्जों को हटाया

आज सुबह थाने पर काफी तादाद में पुलिस बल उपस्थित होने से क्षेत्र में संशय की स्थिति बन गई थी आखिर कहां पर कार्रवाई होगी। धार एसडीएम सत्य नारायण धरे तहसीलदार विनोद राठौर पीथमपुर नगर पुलिस अधीक्षक तरुणेंद्र बघेल पीथमपुर थाना प्रभारी सीबी सिंह चराड बगदून थाना प्रभारी  तारे सोनी पुलिस उपनिरीक्षक हिना जोशी बालकृष्ण मिश्रा नगरपालिका एई पीएस धारवे मेंहते नितिन बर्मा स्वच्छता निरीक्षक रूपेश सूर्या आदि अधिकारी कर्मचारी  उपस्थित थे।

पीथमपुर में भी आज 26 दिसंबर को एकेवीएन की भूमि पर कब्जों को हटाया



Post a Comment

Previous Post Next Post