पेटलावद नगर में किसान आंदोलन को नहीं मिला समर्थन
प्रशासन,पुलिस प्रशासन, नगरीय प्रशासन सुबह से ही किसान आंदोलन को लेकर मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे
पेटलावद (संदीप बरबेटा):- पेटलावद नगर में किसान आंदोलन को नहीं मिला समर्थन, झाबुआ जिला किसान यूनियन द्वारा 8 दिसंबर भारत बंद का समर्थन करने हेतु झाबुआ जिले की जनता से 12:00 बजे तक पूर्ण रूप से अपने प्रतिष्ठान तथा कार्य बंद रखने का आह्वान किया गया था परंतु पेटलावद क्षेत्र में सभी वर्ग के लोगों द्वारा सुबह से ही दुकानें खोल दी गई , पेटलावद नगर का मुख्य चौराहा बामनिया रोड मुख्य मार्ग से लेकर पुराना बस स्टैंड तक तथा पेटलावद नगर में लगभग दुकानें 9:30 पर तक खुल चुकी थी, तहसील कार्यालय के आसपास कुछ दुकानें खुली हुई तथा कुछ दुकानें बंद थी।
प्रशासन,पुलिस प्रशासन, नगरीय प्रशासन सुबह से ही किसान आंदोलन को लेकर मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे।
पेटलावद तहसीलदार जितेंद्र जी अलावा, पेटलावद पुलिस थाना प्रभारी संजय जी रावत पूरी फोर्स के साथ सुबह से ही किसी भी प्रकार की घटना घटित ना हो सके इस हेतु अपनी ड्यूटी कर रहे है, नगरिय प्रशासन भी पूरी तरीके से सतर्क है नगर परिषद सीएमओ मनोज जी शर्मा परिषद के कर्मचारियों के साथ नगर पर ध्यान दे रहे है,
पेटलावद अनुविभागीय अधिकारी(IAS) शिशिर जी गेमावत निरंतर क्षेत्र का जायजा ले रहे है
0 Comments