फॉरेस्ट आफिसर की चाँदमारी हुई सम्पन्न | Forest officer ki chand mari hui sampann

फॉरेस्ट आफिसर की चाँदमारी हुई सम्पन्न

पुलिस द्वारा करवाया गया ईच्छापुर रेन्ज पर प्रशिक्षण

फॉरेस्ट आफिसर की चाँदमारी हुई सम्पन्न

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - आज दिनांक 07/12/2020 को बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशानुसार प.उपनिरी. अलीमउद्दीन द्वारा ईच्छापुर रेन्ज पर फॉरेस्ट आफिसर्स को रिवॉल्वर के हिस्से पुर्जे, खोलना-जोडना, रखरखाव एवं सफाई सम्बंधित जानकारी दी गई उसके पश्चात चाँदमारी की फायरिंग पोजीशन, फायरिंग करते वक्त सुरक्षा का ध्यान एवं टार्गेट पर निशाना साधने का तरीका बताया गया। अंत में सभी अधिकारियों के द्वारा पाँच-पाँच राउण्ड फायर किये गये। 

फॉरेस्ट आफिसर की चाँदमारी हुई सम्पन्न

ईच्छापुर चाँदमारी पर फॉरेस्ट SDO दिनेश कुमार यादव, RFO बुरहानपुर गजानंद बिरला, RFO शाहपुर संजय मालवीय, RFO बोदरली रामदास कासडे, RFO खकनार अभय तोमर, RFO धुलकोट जितेन्द्र पाराशर, RFO असीर गोपाल उइके ने चाँदमारी प्रशिक्षण में भाग लिया। चांदमारी में सबसे अधिक अच्छा ग्रुप SDO बुरहानपुर ने अर्जित किया जिन्होनें पाँचो राउण्ड को टार्गेट के काले घेरे में दागा।

Post a Comment

Previous Post Next Post