आयुष्मान शिविरों का कलेक्टर ने किया आकस्मिक निरीक्षण | Ayushman shiviro ka collector ne kiya akasmik nirikshan

आयुष्मान शिविरों का कलेक्टर ने किया आकस्मिक निरीक्षण

अनुपस्थित रहे कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही 

आयुष्मान शिविरों का कलेक्टर ने किया आकस्मिक निरीक्षण

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिला बुरहानपुर में नगरीय निकायों में वार्डवार तथा ग्रामीण क्षेत्रों की ग्राम पंचायतों में 11 दिसम्बर, 2020 तक मुख्यमंत्री आयुष्मान शिविर संचालित किये जा रहे है। उक्त शिविरों में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने शासन की मंशानुसार अपने लक्ष्यों की प्राप्ति एवं बेहतर संचालन के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। 

आयुष्मान शिविरों का कलेक्टर ने किया आकस्मिक निरीक्षण

आज कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नेशिविरों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित नागरिकजनों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी तथा उन्हें प्रेरित किया कि आप अपने परिचितों को भी उक्त शिविर का लाभ लेने के लिए कहें। शिविर में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को गंभीरता एवं सामंजस्य के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया। 

उन्होंने ग्राम बहादरपुर, बिरोदा, चिंचाला, पांतोडा, लोनी, जैनाबाद, हतनूर, बिरोदा, जयसिंगुपरा, खड़कोद, बड़गांवमाफी, सिंधखेड़कलां, सिरपुर, डोईफोड़िया, दर्यापुर इत्यादि अन्य शिविर स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें जहां उत्कृष्ट कार्यो एवं अन्य अनियमितताएं दिखी, ग्राम सिरपुर, डोईफोडिया में आयोजित मुख्यमंत्री आयुष्मान शिविर में क्रमशः नवल सिंह सचिव, परवेज सचिव का कार्य उत्कृष्ट पाया गया। जिसकी जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा सराहना की गई। 

अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध जिला कलेक्टर ने की कार्यवाही 

शिविरों में जिला कलेक्टर ने अनुपस्थित पाये जाने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की है। जिसमें ग्राम पंचायत बहादरपुर सचिव विकास मुरलीधर महाजन, ग्राम पंचायत चिंचाला सचिव पूनमसिंह थावरिया, ग्राम पंचायत जयसिंगपुरा सचिव शेख कदीर, ग्राम पंचायत बड़गांवमाफी सचिव  गोपाल भटकरे उक्त अनुपस्थित कर्मचारियों को निलंबित करने के निर्देश दिये तथा कोमल सिंह कुशवाह सहायक सचिव जैनाबाद तथा अशोक वानखेडे़ सचिव सिंधखेड़ाकलां का 7 दिवस का वेतन काटने के निर्देश सहित बड़गांवमाफी रोजगार सहायक समाधान बिथारे को अनुपस्थित होने पर संविदा समाप्ति के निर्देश दिये। 

संचालक सीएसएसी जिसमें कु. ईश्वरी इस्कुटे लोनी, घनश्याम सिंगोरिया हतनूर, असलम खान बड़गांवमाफी शिविर में अनुपस्थित होने पर उनकी आईडी ब्लॉक करने हेतु जिला प्रबंधक सीएससी को निर्देश दिये। मुख्यमंत्री आयुष्मान शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार नहीं करने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुरहानपुर एवं खकनार की दो वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने हेतु कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया। 

जिला कलेक्टर ने घायल को दिलाई स्वास्थ्य सुविधा 

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल स्वास्थ्य सुविधा दिलवाई। उन्होंने खकनार जाते समय सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को देखकर गाड़ी रूकवाकर तत्काल उसे प्राथमिक उपचार के लिए चिकित्सालय भिजवाया।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News