निजी स्कुलो की मनमानी एव लूट के खिलाफ अभिभावक कल्याण संघ उतरा सड़क पर | Niji schoolo ki manmani evam looy ke khilaf abhibhavak kalyan sangh

निजी स्कुलो की मनमानी एव लूट के खिलाफ अभिभावक कल्याण संघ उतरा सड़क पर

मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को सौपा ज्ञापन

निजी स्कुलो की मनमानी एव लूट के खिलाफ अभिभावक कल्याण संघ उतरा सड़क पर

छिन्दवाड़ा (शुभम सहारे) - जिले के निजी स्कुलो द्वारा मनमानी कर अभिभावको से ज्यादा फ़ीस वसूल रहे है, उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार निजी स्कुल अब ट्यूशन फ़ीस के अलावा अन्य किसी भी प्रकार की फ़ीस नही ले सकते, परन्तु स्कुल संचालक आदेश का पालन न कर ट्यूशन फ़ीस के नाम पर पुरे साल भर की फ़ीस वसूल कर रहे है एव निजी स्कुलो द्वारा अभिभावको लूटा जा रहा है, इन्ही सब बातो और समस्याओ को लेकर गुरुवार को अभिभावक संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम जिला प्रशासन को अपनी मांगो के साथ एक ज्ञापन सौपा एव लूट मचाने वाले स्कुलो पर सख्त से सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की, साथ ही संघ ने ज्ञापन में मांग की है की प्रत्येक प्राईवट कुल अपने विगत तीन वर्ष सत्र 2018-19, 2019-20 एव 2020-21 की ली गई टयूशन फ़ीस सहिश पूरी फ़ीस का विवरण स्कूल के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करे, मध्यप्रदेश शासन निजी विद्यालय (फीस सम्बंधित विषयों के विनियमन अधिनियम 2107 के अंतर्गत अशासकीय शालाओं के लिये फ़ीस का स्लैब निर्धारित करे जिससे अभिभावक बेवजह लूटने से बचे, स्कुल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के लिए 31 मार्च तक अवकाश घोषित कर दिया है, ऐसे में फ़ीस के कारण किसी भी छात्र छात्राओ की काक्षोनत्ति न रोकी जाये, यदि ऐसा किसी विद्यालय द्वारा किया जाता है तो संघ आंदोलन करने स्वतंत्र रहेगा, शासन एव जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश के बावजूद कुछ सीबीएसई स्कुलो ने छात्रो को आनलाईन पढाई से आज तक नही जोड़ा है, उन बच्चे से फीस भी जबरन पूरी मांगी जा रही है, जब सेवा नही तो शुल्क किस बात का वसूल कर रहे है, इस बात को संज्ञान में लेकर जांच करे सीबीएसई स्कूलों की और दोषी पाये जाने पर कार्यवाही करे, यदि आगामी सत्र में निजी स्कूल किसी विशेष दुकान से पुस्तके लेने अभिभावकों को बाध्य करता है तो ऐसे स्कूलों की मान्यता समाप्त की जाये, उक्त निर्देश तत्काल प्रशासनिक स्तर से प्रसारित किये जाये, जनवरी से प्राईवेट स्कूल नये प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करने लगते है, ज्ञापन सौपने वालो में जिला अध्यक्ष राजेश जैन, नगर अध्यक्ष रोहित रॉबिन मालवी, सचिव मनीष जैन, रितेश राय, विनोद बानकर, अनुज चौकसे, हरीश बेले, रितेश रोचवानी, अरविंद गिरडकर, माखन रॉय, रिपन मित्रा विजय इंगोले, अजय साहू, योगेश साबले, संजय वसूले, विनोद बुनकर, अरविंद जैन सहित बड़ी संख्या में अभिभावक कल्याण संघ के सदस्य उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News