निस्तारित तालाब का भूमि पूजन विधायक नीना वर्मा द्वारा किया गया
तिरला/धार (बगदीराम चौहान) - धार जिले के वि.खण्ड. तिरला के अन्तर्गत ग्राम मोहनपुर में निस्तारित तालाब का भूमि पूजन विधायक नीना वर्मा द्वारा किया गया।। इस निस्तारित तालाब के निर्माण से क्षेत्र का विकास होगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती पटेल , मंडल अध्यक्ष अमित पाटीदार, संजय मुकाती सहित अन्य गणमान्य नागरिक व अधिकारी मौजूद रहे।
Tags
dhar-nimad