बिछुआ बस स्टैंड का अतिक्रमण नहीं हटा
नोटिस देने के बाद भी नहीं हटा पा रही नगरपरिषद
बिछुआ (हेमराज मांडेकर) - बिछुआ बस स्टैंड में इन दिनों चारों ओर अतिक्रमण ने अपने पैर पसार लिए है जिससे मोटर वाहनों को खड़े होने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है नगरपरिषद नहीं दे रही है ध्यान विगत दिनों पहले नगरपरिषद द्वारा अतिक्रमण किए दुकानदारों को नोटिस जारी कर दिया गया था नगरपरिषद सी एम ओ अजय ठाकरे के द्वारा दो दिन का समय दिया गया था लेकिन जिस दिन अतिक्रमण हटाना था उस दिन नगरपरिषद के सी एम ओ साहब कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए जिससे अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नहीं हुई जब इस विषय पर सी एम ओ से फोन पर संपर्क करना चाहा तो संपर्क नहीं हो पाया अब देखना यह है कि सी एम ओ द्वारा अतिक्रमणकारियो पर कार्यवाही होती है या नहीं।
Tags
chhindwada