नेशनल लोक अदालत के माध्यम से आवेदिका के जीवन में लौटी खुशियाँ | National lok adalat ke madhyam se avedika ke jivan main loti khushiyan

नेशनल लोक अदालत के माध्यम से आवेदिका के जीवन में लौटी खुशियाँ 

नेशनल लोक अदालत के माध्यम से आवेदिका के जीवन में लौटी खुशियाँ

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से जिले में कई टूटते परिवार एक हुए। इस अवसर का लाभ व्यक्ति द्वारा स्वयं लिया गया। जहां आवेदिका ने स्वयं और बच्चों के लिए अनावेदक के विरूद्ध आवेदन पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। 

लोक अदालत के माध्यम से उभयपक्षों को उनके मध्य उत्पन्न हुए विवादों के बिन्दुओं को सुना गया। उन्हें सुखद दांपत्य जीवन व्यतीत किये जाने के बारे में समझाया गया। जिस पर उभयपक्षों के द्वारा सभी विवादों को समाप्त कर सु:खद दांपत्य जीवन प्रकट किये जाने की ईच्छा व्यक्त की गई। राजीनामा के आधार पर आवेदन प्रस्तुत किया गया जिसे स्वीकार कर उनके भावी जीवन हेतु शुभकामनाएं दी। उनका जीवन वृक्ष की भांति हरा-भरा रहें इस हेतु उन्हें वृक्ष प्रदान किया गया। इस प्रकार लोक अदालत के माध्यम से जिले के कई परिवारों में खुशियां लौटी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post