जिले में प्रथम चरण में कोविड वैक्सीन लगभग 3549 फ्रन्टलाईन वर्कर्स को लगाई जाएगी | Jile main pratham charan main covid vaccin lagbhag 3549 frontine

जिले में प्रथम चरण में कोविड वैक्सीन लगभग 3549 फ्रन्टलाईन वर्कर्स को लगाई जाएगी

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न

जिले में प्रथम चरण में कोविड वैक्सीन लगभग 3549 फ्रन्टलाईन वर्कर्स को लगाई जाएगी

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले में कोविड-19 टीकाकरण के लिये विभिन्न गतिविधियों के सुगम क्रियान्वयन, अभियान के पूर्व तैयारियों की समीक्षा तथा जिले में कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण की समस्त प्रक्रिया का समग्र प्रबंधन करने के उद्देश्य से आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जानकारी दी गई कि कोविड टीकाकारण की प्रक्रिया चुनाव के आयोजन की तरह होगी। जिसमें वैक्सीनेटर-डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट, ए.एन.एम. आदि में से कोई एक हो सकता है, सुरक्षा अधिकारी/कर्मचारी, जांच अधिकारी/कर्मचारी, सपोर्ट स्टाफ शामिल है। टीकाकरण के सुगम क्रियान्वयन के लिए जिले, ब्लॉक एवं सेक्टर स्तर पर मॉनीटरिंग टीमें तैयार की जा रही है। 

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.पी.गर्ग, महिला एवं  बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सुमन कुमार पिल्लई, विद्युत विभाग कार्यपालन यंत्री अहिरवार सहित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे। कोविड-19 वैक्सीनेशन में विभिन्न गतिविधियो की विभागवार जिम्मेदारी तय की गई है। बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देष दिये कि जिन फ्रंटलाइन वर्कर्स की सूची तैयार की गई है, उनकी बारीकी से जांच करा ले, ताकि कोई भी फ्रंटलाईन वर्कर्स टीकाकरण से वंचित न रहे। प्राईवेट अस्पताल जिनके रजिस्ट्रेशन है, उनके भी नाम की जांच करा ले। नये कोल्ड स्टोरेज का कार्य आगामी 10 दिन में पूर्ण करवाना सुनिष्चित करे। शासन की लाईड लाईन के अनुसार वैक्सीनेशन के पूर्व सारी तैयारियो का अध्ययन कर ले। कलेक्टर ने निर्देशीत किया कि ब्लॉक टास्क फोर्स समिति नियमित रूप से प्रति सप्ताह अपने अपने ब्लॉक की बैठक आयोजित करे। 

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.वाय.बी.शास्त्री ने बताया जिले में 15 कोल्ड चैन पॉइंट है, जहां वैक्सीन को स्टोर किया जायेगा। वैक्सीन स्टोर करने के लिये 25 आई.एल.आर. और इतने ही डिफ्रीजर उपलब्ध है। वैक्सीन को टीकाकरण सत्र पर ले जाने के लिये 82 बडे़ कोल्ड बॉक्स और 874 वैक्सीन कैरियर अच्छी स्थिति में है। 

जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सदस्य सचिव और अन्य सदस्यो के रूप में जिला टीकाकरण अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, उपसंचालक, शहरी विकास एवं आवास विभाग, उपसंचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग, जिला जनसंपर्क अधिकारी, उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग, उपसंचालक अल्पसंख्यक विभाग, शाखा प्रबंधक रेल्वे विभाग, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बुरहानपुर/नेपानगर, जिला श्रमपदाधिकारी, संचालक खनिज विभाग, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग, प्रभारी एन.सी.सी., एन.एस.एस., एन.वाय.के.एस, धर्म गुरू एवं जिला स्तरीय पाटनर्स एजेंसी आदि सम्मिलित है।

Post a Comment

Previous Post Next Post