नगरीय निकाय पंचायत निर्वाचन के लिए ऑनलाइन डाटा एंट्री हेतु प्रशिक्षण दिया गया | Nagriy nikay panchayat nirvachan ke liye online data entry hetu prashikshan diya

नगरीय निकाय पंचायत निर्वाचन के लिए ऑनलाइन डाटा एंट्री हेतु प्रशिक्षण दिया गया

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - नगरीय निकाय पंचायत निर्वाचन 2020-21 के तहत सामान्य निर्वाचन के लिए मतदान कर्मियों की ऑनलाइन डाटा एंट्री हेतु प्रशिक्षण 22 तथा 23 दिसंबर को आयोजित किया गया। इस दौरान सभी विभागों की स्थापना प्रभारी एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा तथा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री नरेंद्रसिंह चौहान द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के माध्यम से समस्त अधिकारी, कर्मचारियों की पूर्व विधानसभा लोकसभा चुनाव के दौरान फॉर्म 2 की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर फीड्ड संशोधित की जानी है।

ऑनलाइन पोर्टल की लिंक एवं यूजर आईडी पासवर्ड कार्यालयों से प्रपत्र फॉर्म 1 प्राप्त होने के पश्चात एलआईसी कार्यालय रतलाम द्वारा कार्यालय प्रमुख के मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भेजे जाएंगे। ऑनलाइन पोर्टल पर अधिकारियों, कर्मचारियों के नाम, पदनाम, एपिक क्रमांक, मोबाइल नंबर, बैंक खाता नंबर, आईएफएससी कोड, विधानसभा क्रमांक, नगरीय निकाय का नाम, वार्ड क्रमांक, जनपद पंचायत आदि में यदि संशोधन हो तो संशोधित करना बताया गया। इसके अलावा प्रशिक्षण में कार्यालय के सेवानिवृत्त, स्थानांतरित अधिकारियों, कर्मचारियों को डेटाबेस से डिलीट करने एवं नए पदभार ग्रहण वाले अधिकारियों, कर्मचारियों की एंट्री अनिवार्य रूप से कराई जाने तथा पोर्टल पर एंट्री आवश्यक संशोधन करने के पश्चात डाटा फ्रीज कर पोर्टल से सूची डाउनलोड करने के उपरांत प्रमाणीकरण का एनआईसी कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित किया जाएगा। किसी भी अधिकारी, कर्मचारी का नाम छूटेगा नहीं, साथ ही दिव्यांग, गंभीर बीमार, गर्भवती महिला एवं अन्य चुनावी कार्य में संलग्न कर्मचारियों की एंट्री कर स्पष्ट जानकारी आवश्यक दस्तावेज के साथ भरी जाने के निर्देश दिए गए। राज्य निर्वाचन कार्यालय भोपाल से प्राप्त निर्देशों के अनुसार 25 दिसंबर तक डाटा एंट्री पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News