वाहन यात्रा के साथ हुआ कार्यालय का भव्य शुभारंभ | Vahan yatra ke sath hua karyalay ka bhavy shubharambh

वाहन यात्रा के साथ हुआ कार्यालय का भव्य शुभारंभ

रतलाम/बड़ावदा (चेतन जायसवाल) - रतलाम जिले के जावरा तहसील के  बड़ावदा नगर में आज श्री राम मंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रहण अभियान को लेकर बड़ावदा नगर में बड़ावदा खण्ड का वित्तीय कार्य देखने के लिये श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र कार्यालय का भव्य शुभारंभ हुआ। जिसमें श्री राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण हेतु  वाहन यात्रा व श्री राम जी की महाआरती के साथ कार्यालय का भव्य शुभारंभ ।जिसमें राष्ट्रीय गौसेवा संघ के "राष्ट्रीय साहित्य प्रशिक्षण प्रमुख " आचार्य ब्रह्मचारी श्री रामस्वरूप जी महाराज ,प्रान्त महामंत्री हिन्दू जागरण मंच नेपालसिंह जी डोडिया,जावरा जिला प्रचारक धर्मेंद्र जी मालवीय व जावरा जिला कार्यवाह दिगपालसिंह जी राठौर की और संख्या अलग-अलग पदाधिकारी उपस्थिति रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post