नगर पालिका में आयोजित किया गया स्वच्छता सेवा सम्मान कार्यक्रम | Nagar palika main ayojit kiya gaya swachta seva samman karyakram

नगर पालिका में आयोजित किया गया स्वच्छता सेवा सम्मान कार्यक्रम

नगर पालिका में आयोजित किया गया स्वच्छता सेवा सम्मान कार्यक्रम

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - स्वच्छता सेवा सर्वेक्षण 2020 अभियान के तहत आज 5 दिसंबर को नगर पालिका परिषद बालाघाट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिला स्तरीय स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के कार्यक्रम आयोजन में जिला पंचायत प्रधान श्रीमती रेखा बिसेन, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनिल धुवारे, अधिवक्ता श्रीमती अनीता खरे, सांसद प्रतिनिधि श्री अरुण राहंगडाले, नगर पालिका परिषद बालाघाट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सतीश मटसेनिया उपस्थित रहे।

नगर पालिका में आयोजित किया गया स्वच्छता सेवा सम्मान कार्यक्रम

कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत प्रधान रेखा बिसेन ने कहा कि स्वच्छता की इस प्रतिस्पर्धा की दौड़ में हमको भी आगे रहना है। महात्मा गांधी जी द्वारा जो स्वच्छ भारत अभियान का सपना देखा गया था, उसे साकार करना है। उन्होंने कहा जिले में पंचायत स्तर पर भी इस अभियान को चलाया जायेगा और अंतिम छोर के लोगों को इसका लाभ दिलाएंगे और प्रदेश में अपने बालाघाट जिले को प्रथम स्थान पर लाने का प्रयास किया जायेगा। कार्यक्रम में उपस्थित नगर पालिका मुख्य कार्यपालन अधिकारी सतीश मटसेनिया ने कहा कि स्वच्छता की दिशा में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल को जिला स्तर पर भी साकार करने की आवश्यकता है, जिससे हमारा जिला भी स्वस्थ्य एवं स्वच्छ रह सकेगा। कार्यक्रम में नगर पालिका बालाघाट के अंतर्गत कार्य करने वाले 20 सफाई कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post