श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि संग्रह हेतु बैठक संपन्न
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि संग्रह अभियान हेतु बैठक पीथमपुर सेक्टर नंबर 1 पटेल पब्लिक स्कूल मैं संपन्न हुई। जिसमें मुख्य वक्ता विजय सिंह राठौर कार्यक्रम जिला संयोजक चंद्रशेखर कुशवाहा जिला प्रभारी ओम प्रकाश पाटीदार पीथमपुर नगर संघचालक श्री लखन लाल मालवीय पीथमपुर नगर संयोजक शेषनाथ पांडेय पीथमपुर नगर सह संयोजक अतुल तिवारी पीथमपुर हिसाब प्रमुख नैनसिंह तोमर कार्यक्रम में पीथमपुर नगर से दो कारसेवक देवेंद्र पटेल श्री सुधाकर कोलते का सम्मान किया गया। बैठक में हिंदू समाज से काफी तादात में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्देश्य श्री राम जन्मभूमि को तीर्थ क्षेत्र में विकसित करने का संकल्प लिया गया। समस्त हिंदू समाज के सहयोग से अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का निर्माण हो जिस उद्देश्य से यह बैठक रखी गई। 15 जनवरी से 5 फरवरी तक यह अभियान चलेगा ।जिसने पूरे भारत से जन जागृति अभियान चलाकर प्रत्येक हिंदू समाज तक पहुंचने का उद्देश्य रहेगा और भव्य श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र का रास्ता प्रशस्त होगा।